– सांसद द्वारा माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी
– कंगना के द्वारा पूर्व में भी किसानों पर अभद्र टिप्पणी की जा चुकी है
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः अपनी बयानबाजी को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान से किसान संगठनों में भारी नाराजगी है। किसान संगठन ने चेतावनी दी है यदि कंगना ने दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगी को सभी किसान संगठन एकजुट हो सड़क पर उतर विरोध दर्ज कराएंगे।
किसान संगठन सड़क पर उतर आंदोलन को विवश होगा
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव क्रष्ण नागर का कहना है कि मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनावत ने किसान आंदोलन में किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने किसानों को बलात्कारी, आतंकवादी व खालिस्तानी कहा। भारत में किसानों को धरती के भगवान की संज्ञा दी जाती है। उनके द्वारा जो बयान दिया गया उससे देश के किसान आहत हैं। उन्होंने कहा कि कंगना के द्वारा पूर्व में भी किसानों पर अभद्र टिप्पणी की जा चुकी है। उनके बयान की किसान संगठन घोर निंदा करता है। उन्होंने भाजपा से मांग की है कि सांसद के खिलाफ कर्रवाई करें। यदि ऐसा नहीं होता है तो किसान संगठन सड़क पर उतर आंदोलन को विवश होगा।
Tags : #Kangna #Farmers