– कासना में बनाए जाने वाले डंपिंग ग्रांउड के विरोध में कर रही हैं अनशन

– कुछ दिन पूर्व पुलिस ने भेज दिया था जेल, जेल में भी जारी था अनशन

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः कासना गांव में बनाए जाने वाले डंपिंग ग्राउंड के विरोध में समाजसेविका सविता शर्मा की तबीयत जेल में खराब हो गई। उन्हें जिम्स अस्पताल कासना में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में उनका उपचार चल रहा है। जेल भेजे जाने के बाद भी उनका अनशन जारी था। वहीं दूसरी तरपफ डंपिंग ग्राउंड पर ग्रामीणों का धरना जारी है। सूचना मिलने के बाद सविता से मिलने के लिए काफी लोग अस्पताल पहुंचे। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की मनमानी के विरोध में धरना जारी रहेगा।

 

इस कारण चल रहा है अनशन 

कासना गांव के पास एक स्थान पर कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा था। वहां पर लगभग पचास लाख से काम कराया जा चुका था। बाद में दूसरी जगह का चयन कर वहां पर काम चालू हो गया। अब जिस जगह पर डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि वह जमीन उनके नाम दर्ज है। इसके विरोध में निर्माण स्थल पर धरना चल रहा था। सविता शर्मा अनशन पर बैठ गई थी। चार-पांच दिन पूर्व उन्हें जेल भेज दिया गया था। उनका अनशन जेल में चल रहा था।

 

Tags : #GNIDA #PROTEST