– उद्यमियों ने बैठक कर सरकार की नीति पर जताया विरोध
– उद्यमियों ने सरकार के कदम को बताया घातक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : औद्योगिक भूखं में दोबारा से नीलामी शुरू करने का इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। उद्यमियों का कहना है कि सरकार की यह नीति कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इस नीति वास्तविक उद्यमी उद्योग के लिए जमीन नहीं खरीद पाएगा। ऐसे में नीति से आहत होकर वह यहां से पलायन को विवश होगा।
आइआइए के चेयरमैन राकेश बंसल ने कहा कि औद्योगिक भूखंड आवंटन के लिए सरकार ने नीलामी की जो योजना बनाई है उससे पूरी तरह से भू माफियाओं का ही भला होगा। नई नीति से जमीन की अनाप शनाप कीमत बढ़ेगी, जिससे उद्योग प्रभावित होंगे। आरोप लगाया कि भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है। कहा कि आर्थिक रूप से तंग एमएसएमई को और अधिक कर्जदार न बनाया जाए। मांग की कि उद्यमियों के बारे में जानकारी जुटा 8000 मीटर से कम के साक्षात्कार के माध्यम से आवंटित किए जाएं। इस अवसर पर सरबजीत सिंह, विपिन महाना, बाबू राम भाटी, जेड रहमान सहित अन्य उद्यमी मौजूद थे।
Tags : #Industry #GreaterNoida