– हरियाणा मार्का शराब की बिक्री बंद कराने के लिए खोला जाएगा ठेका

– जेवर के आस-पास खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने किया सर्वे

– ठेका खोलने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : प्रदेश में हरियाणा के शराब की बिक्री से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। नुकसान को रोकने के लिए जिला आबकारी विभाग ने योजना तैयार की है। योजना के तहत हरियाणा से सटी प्रदेश की सीमा में शराब के पांच ठेके खोले जाएंगे। ठेका खोलने के लिए जगह का सर्वे करने के बाद आबकारी विभाग ने शासन को पत्र भेज दिया है। शासन से जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद आवेदन निकाल ठेका खोल दिया जाएगा।

 

लाखों के राजस्व का होता है नुकसान 

जिले की सीमा हरियाणा से सटी हुई है। सीमा से सटे क्षेत्र के लोग चोरी छिपे हरियाणा से शराब खरीदते हैं। नियम के तहत दूसरे प्रदेश की शराब लेकर आना प्रतिबंधित है। लोगों के द्वारा हरियाणा की शराब खरीदने से सरकार को हर माह लाखों के राजस्व का नुकसान होता है। विभाग के द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि आस-पास शराब का ठेका न होने से लोेगों के द्वारा हरियाणा से शराब खरीदी जाती है। इसे देखते हुए पांच ठेका खोलने की योजना बनाई गई है। 

 

अन्य के मुकाबले कम रखा जाएगा दुकान का शुल्क 

ठेका संचालक से आबकारी विभाग के द्वारा वार्षिक शुल्क लिया जाता है। दुकान के हिसाब से शुल्क बीस से पचास लाख तक होता है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि खादर क्षेत्र में शराब की अभी अधिक बिक्री नहीं होगी। साथ ही दुकान भी नई होगी, इसे देखते हुए अन्य के मुकाबले शुल्क कम रखा जाएगा।

 

Tags : #Liquor #Shop