– अधिवक्ता का आरोप शिकायत के बाद दबा दी गई बात
– बीकानेर स्वीट्रस में लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसी ही कहानी बीकानेर स्वीट्रस की है। जहां पर वेज पुलाव में मरा हुआ कीड़ा निकला। इससे वहां पर गए लोगों का मन खराब हो गया। उन्होंने खाना छोड़ दिया। मामले की शिकायत वहां के मैनेजर से की गई, आरोप है कि मैनेजर के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीएम व अन्य अधिकारियों से की है।
नालेज पार्क स्थित है बीकानेर स्वीट्स
पेशे से अधिवक्ता आदित्य भाटी अपने साथी के साथ खाना खाने नालेज पार्क स्थित बीकानेर स्वीट्स गए थे। खाने में उन्होंने डीलक्स थाली, एक्सक्यूटिव थाली, वेज पुलाव, वेज रायता व छोले पुलाव मंगाए। जिसका टोटल बिल 1921 हुआ है। खाने के दौरान उन्होंने पाया कि वेज पुलाव में एक मरा हुआ कीड़ा पड़ा था। जिसे देखकर खाना खा रहे सभी लोगों का मन खराब हो गया। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रबंधन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बचा हुआ खाना छोड़ दिया। इंटरनेट पर उनके द्वारा की गई पोस्ट के बाद लोगों के द्वारा बीकानेर स्वीट्रस पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है।
Tags : #Bikaner #Sweets