– नामी होटल में रूकता था, बिल मांगने पर झाड़ता था रौब

– आरोपी के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड बरामद, नौकरी लगवाने का भी देता था झांसा 

 

द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने फर्जी राॅ एजेंट को धर दबोचा है। वह खुद को 2000 बैच का आइपीएस अधिकारी बताता था। आरोपी नामी होटल में रूकता था, खाना खाता था। बिल मांगने पर रौब झाड़ता था। यही काम आरोपी ने सेक्टर 49 क्षेत्र में भी किया। पुलिस को सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। 

 

नौकरी लगवाने का देता था झांसा 

पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रानिल राय के रूप में हुई है। वह जब होटल में रूकता था तो वहां मौजूद कर्मचारियों को लालच देता था कि उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके बदले उनको मोटी रकम देनी होगी। उसने होटल के मैनेजर को भी दारोगा भर्ती कराने का झांसा दिया था। वही से शक होने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी और फर्जी राॅ एजेंट का पर्दाफाश हुआ। 

 

फर्जी आईकार्ड मिला 

आरोपी इंद्रानिल राय के पास से राॅ की फर्जी आईकार्ड मिला है। इसके अलावा पासपोर्ट व आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसके कब्जे से फर्जी कार्ड के अलावा कई अन्य सामान बरामद किया गया है।

 

बिजनेस में घाटा होने पर चुना ठगी का धंधा

इंद्रानिल ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। बिजनेस में उसको घाटा हो गया। कई गाड़ियों की किस्त टूट गई, इससे परेशान होकर उसने फर्जी राॅ एजेंट बनकर ठगी करने का धंधा चुन लिया। 

 

Tags : #Fraud #Raw