– एक्यूरेट कॉलेज में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रभु चावला

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः एक्यूरेट कालेज में एमबीए और पीजीडी एम प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को कोर्स संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म विभूषण प्रभु चावला थे। उन्होंने अपने जीवन की पटकथा को छात्रों के समक्ष रखा। चेलैंजेज को केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीवन को दिशा देने और रफ्तार देने में ओरिएंटेशन का बहुत महत्व है। जीवन का फर्स्ट स्टेप यह तय कर देता है कि मंजिल क्या होगी और कब हासिल होगी। इसलिए आज ही यह डिसाइड करें कि आपको किस कंपनी का सीईओ बनना है और किस उम्र तक आप यह हासिल करना चाहते हैं।

उन्होने कहा कि एक टीचर के रूप में कैरियर शुरू करने वाले प्रभु चावला को डेस्टिनी ने इमर्जेंसी के टाइम ने रिपोर्टर बना दिया। मैंने तय किया था कि मुझे मैग्जीन इंडिया टुडे का एक दिन एडीटर बनना है और में 42 की ऐज में मैं इंडिया टूडे का एडीटर बना। इसलिए जो आप तय करते हैं वो आप हरहाल में बनते हैं। बस आपको अपने जीवन के सिद्धांत को छोड़ने के बजाय सिद्ध करने की आवश्यकता होती है। छात्रों को सफलता का सूत्र बताते हुए प्रभु चावला ने कहा कि इसीलिए आज आप अपने मन में संकल्प लो कि एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के साथ शुरू होने वाली यात्रा आपको इच्छित सफलता के शीर्ष पर ले जायेगी। उन्होंने बताया कि मैं इस संस्था के साथ लंबे समय से जुड़ा हूं और मैंने इस संस्था के शीर्ष को देखा है जो कि इस जोन का बेस्ट कालेज रहा है। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी।

 

व्हाट्सएप पर समय न करें बर्बाद 

संबोधन के दौरान प्रभु चावला ने कहा कि आज के युवा व्हाट्सएप पर घंटो समय बर्बाद करते हैं। परिवार में मिल बैठकर एक दूसरे से बात करने की बजाए व्हाट्सएप पर लगे रहते हैं, यह गलत है। जीवन में समय बहुत कीमती होता है। छात्र जीवन में यदि व्हाट्सएप पर ही लगे रहेंगे को किताबों को समय कब देंगे। जीवन में यदि सफल होता चाहते हैं तो व्हाट्सएप व मोबाइल का मोह त्याग किताबों से दोस्ती कर उन्हें समय दें।

 

Tags : #Accurate #GreaterNoida