– घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद देने कि की थी घोषणा 

– पीड़ित स्वजन को दिया एक-एक लाख रुपए

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक-एक लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल हादसे में जान गंवाने वाले दादरी के लोगों के आवास पर पहुंचा। उन्हें सहायता राशि भेंट की। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में  सैकड़ो लोगों की जान चली गई थी। जिसमें जनपद गौतमबुध नगर के दादरी कस्बे की रहने वाली दो महिलाओं की भी जान चली गई थी। पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचने पर लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया है  

 

सहायता से परिवारों को मिलेगा आर्थिक बल

मुजफ्फरनगर से पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए, हाथरस हादसे के सभी मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता रूप में एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया। उनका यह कदम पीड़ित परिवारों के लिए को बल देने का काम करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की इस मानवीय पहल से न केवल पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि हाथरस हादसा भाजपा सरकार की बहुत बड़ी विफलता है, यदि इतने बड़े आयोजन को लेकर सरकार सजग होती तो यह हादसा रोका जा सकता था। इस हादसे ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी। यदि घायलों को समय से उचित इलाज मिल जाता तो मृतकों की संख्या इतनी नहीं होती। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, वीरेंद्र यादव, आश्रय गुप्ता, फैजल खान, दिनेश गुर्जर, हरवीर प्रधान, प्रमोद मेंबर, राहुल आर्यन, प्रवीण भाटी, सुमित भारती, हुकम सिंह भारती, योगेश गौतम, अनीस अहमद, निशांत नागर आदि मौजूद रहे।

 

Tags : #Hathras #SP