– हरियाणा व राजस्थान से गौतमबुद्ध नगर में अधिक आ रहे हैं खनिज के ओवरलोड़ वाहन
– पत्र लिखकर मनीष कुमार वर्मा ने की रोक लगाने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में ओवरलोड़ वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के इस पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया है कि हरियाणा व राजस्थान से आने वाले वाहनों में ओवर लोडिंग अधिक होती है। इसे रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हरियाणा व राजस्थान के डीएम को पत्र लिखा है।
अवैध उपखनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित जनपद स्तरीय कार्यबल, टास्क फोर्सद्ध व परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा नियमित ओवरलोड व अवैध उपखनिज परिवहन की जाँच की जा रही है। जांच में प्रकाश में आया कि रोडी व डस्ट से लदे वाहनों द्वारा बिना वैध परिवहन प्रपत्र ओवरलोड व बिना आईएसटीपी प्रपत्र के अवैध परिवहन किया जा रहा है। यह अधिकतर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ए चरखी दादरी, यमुना नगर व राजस्थान के अलवर, हनुमानगढ़ स्थित क्रशर प्लान्टों से आ रहा है।
यहां के अधिकारियों को लिखा पत्र
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, यमुनानगर, हरियाणाद्ध हनुमानगणढ, अलवर, राजस्थानद्ध को पत्र लिखा है। पत्र द्वारा अनुरोध किया गया है कि अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर अवैध उपखनिज परिवहन, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर उचित कार्रवाई की जाए।
Tags : #DM #HARYANA #NOIDA