– लायड कालेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ 2024 का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क स्थित लायड कालेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ 2024 का आयोजन किया गया। छात्रों को कोर्स संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। कालेज की ग्रुप डायरेक्टर डाक्टर वंदना अरोड़ा सेठी ने छा़त्रों को जीवन में सफलता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में यदि सफल होना है तो समर्पण, दृढ़ता और लक्ष्य.निर्धारण आवश्यक है। मन लगाकर पढ़ाई करें, अधिकतर समय किताबों को दे। यदि समय को इधर-उधर खराब किया तो सफलता मिलने पर परेशानी आएगी।
व्यवसाय के कानूनी ढांचे के बारे में बताया
टोरियनटेशन में आए अतिथियों ने छात्रों को व्यवसाय संबंधी विभिन्न जानकारी दी। पार्थ बनर्जीए निवा बूपा में निदेशक और कानूनीए अनुपालन और नियामक मामलों के प्रमुख ने व्यवसाय में कानूनी ढांचे और नैतिक नींव के महत्व पर जोर दिया। कहा यदि व्यवसाय में आगे बढ़ना है तो उसकी विभिन्न जानकारी होना आवश्यक है। चिराग गुप्ताए डेयोर और फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया के सीईओ ने छात्रों को व्यापार में नवाचारए लचीलापन और जोखिम लेने के बारे में बताया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछा। विशेषज्ञों ने सभी का उत्तर देकर छात्रों को संतुष्ट किया।
Tags : #Education #GreaterNoida