-हाथों में पोस्टर लेकर लोगों ने दर्ज कराया विरोध

-एओए का चुनाव न करा भ्रष्टाचार का आरोप 

 

द न्यूज गली, नोएडाः महागुन माॅडर्न सोसायटी Sector 78 के लोगों ने सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में सोसायटी में जमकर प्रदर्शन किया। सोसायटी के एओए पर चुनाव न करा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि एओए के द्वारा मेंटेनेंस के पैसों का गलत उपयोग किया जा रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग शामिल हुए।

 

सोसायटी के लोगों ने यह लगाया आरोप

डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए का चुनाव कराने का आदेश दिया था। चुनाव कराने की बजाए कुछ लोगों ने कोर्ट से स्टे प्राप्त कर लिया। चुनाव न होने से सोसायटी के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि सोसायटी के हर घर से प्रतिमाह मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है। करोड़ों का मेंटेनेंस चार्ज कहां व्यय हुआ इसका कुछ पता नहीं है। दावा किया गया है कि मेंटेनेंस पर आठ करोड़ खर्च किए गए हैं। बावजूद बालकनी का प्लाटर गिर रहा है। इस कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। 

 

नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी 

प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि सोसासटी में 3000 टीडीएस का पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। बिजली का मीटर रिचार्ज न कर लोगों को परेशान किया जाता है। मेंटेनेंस न होने से सोसायटी की हरियाली पूरी तरह से खत्म हो रही है। लोगों का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन में की गई है।

 

Tags : #Mahagun #Protest