– ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में ठहरी है अफगानिस्तान टीम
– नौ से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा शहीद विजय पथिक स्टेडियम में होगा मैच
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हाल ही में हुए विश्व कप में अपना लोहा मनवा चुकी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड टीम से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम लगातार अभ्यास मैच खेल रही है। जानकारों की मानें तो नौ से 13 सितंबर तक होने वाले टेस्ट मेच में 25 हजार दर्शक फ्री में मैच का आनंद उठा सकेंगे। सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वर्तमान में अफगानिस्तान टीम सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में रूकी हुई है।
रजिस्ट्रेशन कराने से मिलेगी सुविधा
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को स्टेडियम में जाकर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए फैंस को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और स्टेडियम के बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। जहां फैंस अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं और फ्री में मैच देख सकते हैं।
9 टेस्ट मैच खेल चुकी है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। तब से लेकर अब तक टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और 6 मैच गंवाए हैं। अफगानिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। यह भी संयोग है कि यह पहला टेस्ट मैच भारत में हो रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की प्रीमिलिनरी स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें स्टार खिलाड़ी राशिद खान को जगह नहीं मिली है। प्रीमिलिनरी स्क्वाड में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है।
Tags: #sports #greaternoida