-जांच के लिए भेजा गया पानी का नमूना

-सोसायटी पर लगाया गया दस हजार का जुर्माना

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सुपरटेक इकोविलेज दो सोसायटी में 200 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सतर्क हो गए। सभी विभाग की टीम ने सोसायटी पहुंचकर जांच की। पानी के कारण कितने लोग बीमार थे उनकी सूची बनाई गई। कैंप लगाकर लोगों को दवाओं का वितरण कराया गया। पानी का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया। 

 

दवाओं का किया गया वितरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि सुपरटेक इकोविलेज में तत्काल चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शचीन्द्र मिश्रा द्वारा टीम भेजी गई। टीम में डाक्टर महकार, निर्मल वर्मा वरिष्ठ फार्मासिस्ट व अरविन्द्र थे। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया की लगभग 200 लोग उल्टी दस्त एवं पेट दर्द से पीड़ित है तथा छह बच्चे चिकित्सालय में भर्ती है। कुछ लोगो को तत्काल औषधियां उपलब्ध कराई गई। जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनकी टीम ने सोसायटी का भ्रमण किया। टीम ने 339 मरीजों की जांच की। जिसमें बुखार के नौ मरीज व पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त के 330 मरीज मिले।  मेडिकल टीम द्वारा सभी मरीजो को उपचार उपलब्ध कराया गया व आवश्यक औषधियों तथा ओआरएस के पैकेट का वितरण भी किया गया।

 

दस हजार का किया चालान

जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि बेसमेन्ट में कुछ स्थानों पर पानी का जमाव है। जिसमें लार्वा पाया गया। जिसके सापेक्ष दस हजार रूपए का चालान किया गया।  सोसायटी के जिन टावरो में अधिकतम रोगी पाये गए उन टावरों से पानी का सैम्पल लिया गया, जिसे जांच हेतु भेजा गया है।

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने किया दौरा

सुपरटेक ईको विलेज 2 में दूषित पानी से कुछ निवासियों के बीमार पड़ने की घटना को प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने गंभीरता से लिया। सीईओ ने जलापूर्ति विभाग की टीम को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसके मिश्र और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम अपनी टीम को लेकर पहुंचे और जलापूर्ति नेटवर्क का जायजा लिया। प्रारंभिक तौर पर प्राधिकरण की तरफ से हो रही जलापूर्ति में किसी तरह की खामी नहीं मिली हैए फिर भी टीम ने पानी का सैंपल ले लिया है। लैब से इसकी जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की टीम ने इस दिक्क्त पर निवासियों से भी बात की। निवासियों ने भी टीम को बताया कि हाल ही में सोसाइटी के अंदर बने टैंक की सफाई कराई गई है। उसके बाद ही गंदे पानी की सप्लाई हुईए जिसे पीने से लोग बीमार हुए हैं। जलापूर्ति विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाइिटयों को प्राधिकरण की तरफ से उनके रिजर्वायर तक ही सप्लाई की जाती हसोसाइटी के निवासियों के घरों तक जलापूर्ति खुद बिल्डर या फिर एओए अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशनद्ध की तरफ से कराई जाती है।

 

Tags: #greaternoidawest #supertech