-वृहद रोजगार एवं ऋण वितरण मेले में पहुंचे योगी आदित्यनाथ
-5,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितिरित किए गए
द न्यूज गली, प्रयागराज: प्रयागराज के फूलपुर में इफको परिसर के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण वितरण मेले में भाग लेते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए माफिया के सामने घुटने टेकने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे। योगी ने अपराधी व दंगों को बढ़ावा देने वाले तत्वों को जमकर ललकारा। बुधवार को कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम योगी द्वारा 5,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितिरित किए गए। वहीं, 7,138 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया गया।
कहा जनता को किया जा रहा गुमराह
फूलपुर पहुंचे सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वह पीडीए के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्ता में आएंगे तो चाचा और भतीजा वसूली में लिप्त हो जाएंगे। अपने शासन काल में टीपू माफिया को गले का हार बनाकर फिरते थे। योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। उन्होंने फिर कहा कि माफिया अगर सिर उठाएगा तो मिट्टी में मिला देंगे। अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि टीपू फिर सुल्तान बनने का प्रयास कर रहे हैं। सपा शासन काल में गरीब राजू पाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इससे लोगों की रूह कांप गई थी। सपा की सरकार को माफिया संचालित करते थे।
चालीस हजार युवाओं को जल्द मिलेगी नियुक्ति
योगी ने कहा कि प्रदेश में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चालीस हजार युवाओं को जल्द मिलेगी नियुक्ति, अन्य सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
Tags: #cmyogi