– प्रिंस कुमार ने वर्ष 2019 से 2022 तक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम किया था
– आरोपी ने कंपनी के दस्तावेजों का गलत उपयोग किया
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की सीटीए अप्रेलस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी ने धोखाधड़ी का ऐसा जाल बिछाया कि प्रबंधन के होश उड़ गए। कर्मचारी ने कंपनी के चेक से 70 लाख रूपये उड़ा दिए। यह रकम अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दी। मामले का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई सोचने को मजबूर हो गया कि ऐसा कोई कर्मचारी कैसे कर सकता है। चेक चोरी करके उसपर फर्जी हस्ताक्षर करके धनराशि हड़पी। मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फेज एक कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी में अकाउंटेंट था आरोपी
पुलिस को दी गई शिकायत में कंपनी के प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा है कि सूरजपुर के प्रिंस कुमार ने वर्ष 2019 से 2022 तक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम किया था। आरोपी ने कंपनी के दस्तावेजों का गलत उपयोग किया। कंपनी के चेक चोरी करके फर्जी हस्ताक्षर के जरिए रिश्तेदारों के खाते में 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। कंपनी का आडिट होने पर धोखाधड़ी का पता चला। जानकारी करने पर आरोपी ने धनराशि ट्रांसफर करने के बात स्वीकार की, लेकिन वह राशि को वापस नहीं कर रहा है।
रिश्तेदारों पर भी होगी कार्रवाई
मामले में आरोपी के जिन रिश्तेदारों के खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन भी कार्रवाई करेगी। रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला है कि मामला कुछ वर्ष पूरा होने की वजह से ठगी की रकम आरोपियों ने खर्च कर दी।
Tags : #Fraud #Noida