-तुस्याना गांव में काटा जा रहा पीपल का विशाल पेड़

-ग्रामीणों का आरोप वन विभाग नही कर रहा कार्रवाई 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः वन विभाग के अधिकारी कार्यालयों में ही बैठकर योजनाएं बनाते हैं, लोगों के द्वारा धडल्ले से हर पेड़ काटे जा रहे हैं इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। तुस्याना गांव में पीपड़ के विशाल पेड़ को आठ से दस कर्मचारी लगवाकर कटवाया जा रहा है। वन विभाग सोया हुआ है, ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत की गई अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

 

200 साल पुराना है पेड़ 

तुस्याना गांव में लगभग 200 साल पुराना पीपल का एक विशाल पेड़ है। जिस स्थान पर पेड़ लगा है उससे विकास कार्य में भी कोई परेशानी नहीं है। कुछ लोगों ने चोरी छिपे पेड़ काटने की योजना बनाई। मजदूर लगाकर पेड़ की कई डाल को काट दिया गया है। मोटे-मोटे रस्से की मदद से लकड़ियों को नीचे गिराया गया। पेड़ के अन्य हिस्सों को भी काटा जा रहा है। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। कुछ लोगों ने पेड़ काटने का वीड़ियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। 

 

लगातार काटे जा रहे पेड़ 

शहर में जगह-जगह धड़ल्ले से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। हाल ही में बंद पड़ी डेबू कंपनी में भी सैकड़ों की संख्या में पेड़ काट दिए गए थे। साथ ही गांव व सेक्टरों में भी पेड़ काटे जा रहे हैं लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पेड़ काटे जाते हैं। इस कारण अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है।

 

Tags: #greaternoida #dmgautambudhnagar