-ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती एंक्लेव में आठ बदमाशों ने मिलकर डाली थी डकैती

-किंगकोंग ने हीं घटना में की थी रेकी

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती एंक्लेव में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले किंगकोंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डकैती के हिस्से के 18,000 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उसको जेल भेज दिया है। 

 

अपराध करने के लिए रखा किंगकोंग नाम

पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी का पूरा नाम विकास कुमार उर्फ किंगकोंग है। उसने अपराध करने के लिए खुद को किंगकोंग के नाम से मशहूर करने की योजना तैयार की थी। इससे पहले कि वह इसमें सफल होता पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी ने डकैती की घटना को अंजाम देने में रेकी करने की भूमिका निभाई थी। उसने ही अन्य साथियों को सूचना दी थी कि किस समय डकैती डालना उचित रहेगा। 

 

पूर्व में हो चुकी है मुठभेड़

घटना में शामिल अन्य चार बदमाशों से पूर्व में पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है। बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार समेत कई अन्य सामान पूर्व में बरामद किया जा चुका है।

 

Tags: #greaternoida #crime