-500 सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चों तक पहुंची पुलिस  

-आठवीं कक्षा के छात्र है दोनों, बस से पहुंचे थे दिल्ली 

 

द न्यूज गली, नोएडा: टीचर्स डे के दिन स्कूल से निकलकर गायब हुए दो बच्चों को पुलिस ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों को बरामद करने के लिए पुलिस ने नोएडा से दिल्ली तक 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पुलिस की कड़ी मेहनत से बच्चों को बरामद किया गया है। परिजन ने बच्चों का आभार व्यक्त किया है। 

 

इस वजह से चले गए थे

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों बच्चे आठवीं कक्षा के छात्र है। दोनों के यूटी परीक्षा में कम अंक आए थे। इस वजह से दोनों बच्चे परिजन की डांट से डरकर स्कूल से घर जाने के बजाय दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन चले गए। वही पर खाना खाया और रात में रूके थे। नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र से गायब हुए बच्चों को बरामद करने के लिए पुलिस ने नोएडा के रूट से लेकर दिल्ली तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। 

 

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे दोनों 

गायब हुए दोनों बच्चे नैतिक ध्यानी उम्र (13) मूल निवासी सीली, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड हाल पता खोडा कालोनी गाजियाबाद व अरयन कुमर (13) निवासी हाल पता आरसी 445 लाल मन्दिर सरस्वती विहार खोडा कालोनी अब सकुशल वापस घर आ गए है। दोनों उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ते है। 

 

टीचर्स डे सेलीब्रेशन में लिया था हिस्सा 

नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढने वाले आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन शिक्षक दिवस पर गुरुवार को स्कूल पहुंचे थे। दोनों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे। जब दोनों छात्र देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बाद में पुलिस को लापता होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई दोनों को बरामद किया गया।

 

Tags: #noida #noidapolice