-दो साल बाद भी रजिस्ट्री ना होने से नाराज है बायर्स
-बिल्डर के सेक्टर 63 ऑफिस पर दिया धरना
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: वादे के अनुरूप दो साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने पर बायर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10 की महागुन मंत्रा दो सोसायटी के बायर्स ने शनिवार को नोएडा सेक्टर 63 स्थित दफ्तर पर धरना शुरू कर दिया है। 200 से अधिक बायर ने बिल्डर के कार्यालय का धरना दिया। बिल्डर पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया। बायर ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सितंबर के पहले सप्ताह में रजिस्ट्री शुरू करने का किया था वादा
महागुन मंत्रा दो सोसाइटी के फ्लैट बायर्स का कहना है कि कई बार टालने के बाद जुलाई माह में महागुन बिल्डर के एमडी अमित जैन के साथ उनकी बैठक हुई थी। जिसमें सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में रजिस्ट्री शुरू कराए जाने का वादा किया गया था। इसके बावजूद बिल्डर की तरफ से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। बायर्स की तरफ से बार-बार याद दिलाने के बाद भी जब बिल्डर के कानों पर जूं नहीं रेंगी। सितंबर का पहला सप्ताह भी निकल गया तो गुस्सा फूट पड़ा।
सरकार के आदेश को भी नहीं मान रहा बिल्डर
शनिवार को महागुन मंत्रा दो सोसाइटी के सौ से ज्यादा बायर्स बिल्डर के नोएडा सेक्टर 63 स्थित दफ्तर पर पहुंच गए और वहां धरना शुरू कर दिया। धरना देने पहुंचे लोगों में सोसाइटी के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल थे। बायर्स का कहना था कि अब वह तब तक नहीं जाएंगे जब तक कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती। बायर्स ने बताया कि सरकार की तरफ से पहल किए जाने के बावजूद बिल्डर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रहा है। क्योंकि इसमें स्वार्थ छिपा है। कहा कि बिना रजिस्ट्री के फ्लैट्स की रीसेल में बिल्डर कई तरह के चार्ज लगाकर लाखों रुपए की वसूली फर्स्ट बायर्स से करता। इसी लालच में वह बायर्स को उनके ही फ्लैट्स पर अधिकार नहीं लेने दे रहा है।
Tags: #greaternoida #society