-नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली में दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस
-गुलशन कुमार ने लगाया आरोप, उसके साथ की गई लाखों की धोखाधड़ी
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 39 कोतवाली में सुपरटेक बिल्डर समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में जल्द ही पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
धोखाधड़ी करने का आरोप
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गुलशन कुमार ने कहा है कि सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी रामकिशोर अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल, अनिल कुमार शर्मा, गुलशन लाल खेड़ा, प्रदीप कुमार गोयल, अनिल कुमार जैन, सृष्टि दत्ता सहित 11 लोगों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की। उसके साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी हुई है। यह धोखाधड़ी समय से भूखंड पर कब्जा नहीं मिलने से संबंधित है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags: #noida #fraud #supertech