– पीड़ित की शिकायत पर फ्लैट मालिक, प्रापर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
– बीटा दो कोतवाली पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, खाते में भेजी गई थी रकम के मिले साक्ष्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के पाॅश सेक्टर अल्फा 1 स्थित रेल विहार सोसायटी में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से एक करोड़ रूपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे की गई धोखाधड़ी
पीड़ित मुदिस्तर ने पुलिस को बताया कि उसने फ्लैट खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर विष्णु से संपर्क किया। उसने रेल विहार में फ्लैट दिखाया। मालिक प्रवीण व उसकी नाम पर अंकित फ्लैट को खरीदने के लिए उसने सौदा तय किया। एक लाख रूपये नकद व दस हजार रूपये खाते में भेज दिए। आरोप है कि इसी बीच आरोपी पक्ष ने मिलकर साजिश रची और फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो उसको धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी न तो रूपये वापस कर रहे है और ही फ्लैट का सौदा कर रहे है। रूपये मांगने पर बदमाश का नाम लेकर धमकी दे रहे है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बीटा दो कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। खाते में रकम ट्रांसफर होने के साक्ष्य मिले है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags : #RailVihar #Fraud