– सोसायटी के बेसमेंट में लगातार लीक हो रहा है पानी
– मेटेनेंस न होने से खराब हो रही है लिफ्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर दो स्थित इरोज संपूर्णम सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूटा। हाथों में पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सभी फ्लैट से हर माह मेटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी पिछले सात वर्ष से कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। नाराज लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग की कि बिल्डर प्रबंधन एओए को सारे अधिकारी सौंप दे।
लीकेज से फैल रही है सीलन
सोसायटी केे लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रबंधन का पूरा ध्यान मेटेनेंस के नाम पर सिर्फ पैसों की वसूली से है। सोसायटी के बेसमेंट में सात साल से पानी का लीकेज हो रहा है। कई बार मांग की जा चुकी है कि इसे सही करा दिया जाए लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे सीलन पैदा हो रही है और बिल्डिंग भी कमजोर हो रही है। बेसमेंट में लगा एग्जास्ट पूरी तरह से सड़ गया है, उसे नहीं बदला जा रहा है। सोसायटी के बाहरी दीवारों की मरम्मत व पेंटिंग कई साल से नहीं हुई है।
बिल्डर के जीएम पर लगाया आरोप
एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने सोसायटी में व्यवस्थाओं की दिन प्रतिदिन खराब होती व्यवस्था का दोषी बिल्डर के जीएम दीपक गुप्ता के कारण हो रही है। उनके द्वारा लोगों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं कराया जाता है। एओए की 27 सूत्रीय मांगों पर बिल्डर ने साइन किया था, 18 माह पूरा होने के बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया। अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार सोसायटी हैंडओवर के लिए 29 जुलाई को नोटिस भेजा गया था। जिस पर बिल्डर के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर भागीरथ, दुर्गेश खंडेलवार, वीरेंद्र सिंह, जगजीवन, पंकज झा, प्रेम पटेल, रितेश सिंह, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Tags : #GrenoWest #Protest #Iros