– नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो अलग-अलग लोगों के साथ हुई ठगी की वारदात
– पीड़ितों की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस
द न्यूज गली, गौतमबुद्धनगर: नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले दो अलग-अलग लोगों को स्टाॅक ट्रेडिंग का शौक भारी पड़ गया। युवती से एक करोड़ व युवक से 40 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों ही मामलों में एक ही तरह की योजना साइबर ठगों ने अपनाई। पहले पीड़ितों से छोटी रकम निवेश कराई बाद में बड़ी रकम निवेश कराकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। अब आरोपी ने पीड़ितों से संपर्क तोड़ दिया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा की युवती से ठगे एक करोड़
नोएडा के सेक्टर 75 में रहने वाली तृषला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक महीने से स्टाॅक ट्रेडिंग में निवेश कर रही थी। कई बार छोटी रकम निवेश करने पर उसको लाभ हुआ। दो गुना रकम वापस मिली। भरोसे में आकर उसने कुल एक करोड़ रूपये का निवेश कर दिया। उसके बाद से आरोपी ने उससे बात करना बंद कर दिया। अब वह न फोन उठाता है और न ही उसके मैसेज का जवाब देता है। ऐेसे में पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के युवक के डूबे 40 लाख
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 में रोहित चावला रहते है। उन्होंने स्टाॅक ट्रेडिंग में निवेश किया। कई दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, फिर अचानक आरोपी ने 40 लाख रूपये की ठगी कर ली और रोहित का नंबर ब्लाॅक कर दिया। साइबर अपराधी लगातार ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है।
Tags : #CYBER #FRAUD #NOIDA