-पात्रों को इंटरव्यू के लिए न बुलाने का आरोप
-सीएम से करेंगे मामले की जांच कराने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जीबीयू में चल रही भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगा है। आरोप है कि पात्र होने के बावजूद इंटरव्यू के लिए उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। आरोप है कि अपने चहेते लोगों को नौकरी देने के लिए बड़बड़ी की जा रही है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। जीबीयू में भर्ती के लिए आवेदन निकले हैं। अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती होनी है। मांगी गई पात्रता के आधार पर लोगों ने आवेदन किए हैं। स्कूटनी के बाद इंटरव्यू के लिए लोगों को लेटर भेजा जा रहा है। आवेदनकर्ता का कहना है कि नौकरी के लिए जो पा़त्रता मांगी गई है वह सभी पर खरे हैं, लेकिन जीबीयू प्रबंधन ने इंटरव्यू के लिए उन्हें लेटर जारी नहीं किया है। उनका कहना है कि कई रिसर्च पेपर प्रकाशित होने व पेटेंट होने के बाद भी इंटरव्यू के लिए उन्हें नहीं बुलाया गया। आरोप है कि पात्र न होने के बावजूद कुछ लोगों का इंटरव्यू के लिए लेटर भेजा गया है।
आरोप को बताया निराधार
जीबीयू के वीसी रवींद्र कुमार सिंहा का कहना है कि आवेदन करने वालों की स्कूटनी की गई। जो पा़त्र थे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। सारी प्रक्रिया नियमों के आधार पर हो रही है। लगाया जा रहा आरोप झूठा है। आरोप लगाने वाले आरटीआई के तहत जानकारी मांग सकते हैं।
Tags: #greaternoida #gautambudhuniversity