-एक्यूरेट कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
-छात्रों को शिखर पर पहुंचने का बताया मंत्र
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: एक्यूरेट कॉलेज में बीटेक,एमसीए और फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों में छात्रों को कॉर्पोरेट जीवन में सफलता का मंत्र बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यू डी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह थे।
ओरिएंटेशन से तैयार होता है सफलता का आधार
कुंवर ब्रजेश सिंह ने कहा आज का दिन सभी छात्रों के लिए विशेष है। एक्यूरेट ओरिएंटेशन हमेशा जीवन में सफलता का मजबूत आधार तैयार करता है। इसलिए आज से एक बात याद रखना शिक्षा, संस्कार के बिना कुछ भी नहीं है। अगर आप माता-पिता और गुरूजनों का आदर करेंगे तो आप जो भी शिक्षा ग्रहण करेंगे वो आपको दौलत, शोहरत और लाइफ का मनचाहा मुकाम दिलाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।
चार साल करनी होगी मेहनत
विशिष्ट अतिथि बीएचयूके पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को प्रोफेशनल लाइफ में शिखर पर पहुंचने का फार्मूला बताया। कहा कि बिना तप के न तो अच्छा गुरू मिल सकता है, न ही ज्ञान,न ही गुण, न ही अनुशासन। फिर फाइनली मंजिल दूर रह जाती है। इसलिए यह चार साल तप के हैं। अगर आप तप लिए तो आपको इच्छित मंजिल मिलना तय है। विशेष अतिथि संघ लोक सेवा आयोग के ज्वाइंट सेक्रेटरी शरद श्रीवास्तव ने छात्रों को कंपीटिटिव एक्जाम्स में सक्सेस के गुण बताये और एक्स्ट्रा करीकुलम एक्टिविटी का इंम्पाॅर्टेंस बताया। स्कूल ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डाक्टर आरडी गुप्ता ने छात्रों को कालेज और करीकुलम के बारे में जानकारी दी। डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया।
Tags: #greaternoida #education