द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: चीन के नागरिक के साथ मिलकर ऑनलाइन फर्जीवाडा और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश यात्रा करने वाले तिब्बती को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को सफलता मिली है। आरोपित के द्वारा पिछले लंबे समय से लोगों के साथ ऑनलाइन फर्जीवाडा किया जा रहा था। आरोपित के पास से एसटीएफ ने दो पासपोर्ट व कई लोगों के नाम के फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
चंद्रा ठाकुर के नाम से बनवाया था फर्जी पासपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मूल रूप से तिब्बत का रहने वाला छीजो थारचिन पिछले लंबे समय से फर्जीवाडा करने में सनलिप्त था। उसके द्वारा चंद्र ठाकुर नाम के एक व्यक्ति का दस्तावेज प्राप्त कर पासपोर्ट बनवा लिया गया था। पिछले कुछ वर्षों के दौरान उस पासपोर्ट से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, दुबई व अन्य देशों की यात्रा कर चुका है। इस दौरान आरोपित की मुलाकात चीन के नागरिक ली से हुई थी। आरोपित के द्वारा ली को भारतीय बैंक अकाउंट उपलब्ध कराया गया था। इस अकाउंट में ऑनलाइन गेमिंग व अन्य माध्यमों से लोगों के साथ ठगी कर पैसा जमा कराया जाता था। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर बैंक में जमा लगभग साढे चार करोड रुपए जप्त किए गए थे। शिकायत के आधार पर पिछले लंबे समय से आरोपित की तलाश की जा रही थी। वह दिल्ली में एक स्थान पर छुप कर रह रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।