-ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर दस के पास एटीएस सोसायटी का हाल
-ग्रीन बेल्ट डेवलप न होने से गंदे पानी का हो रहा जमावड़ा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसी ही स्थिति ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एटीएस बिल्डर की है। पूर्व में किए गए वादे के अनुसार सोसायटी के बगल में बिल्डर को ग्रीन बेल्ट विकसित करनी थी। डेढ़ साल बाद भी बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट विकसित नहीं की है। इस कारण आस-पास का सारा गंदा पानी वहां पर जमा हो रहा है। गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों के कारण सोसायटी के लोग लगातार डेंगू व मलेरिया का शिकार हो रहे हैं।
सोसायटी में कई लोग हो चुके हैं बीमार
सोसायटी निवासी प्रतिश राय का कहना है कि सोसायटी में लोगों ने जमापूंजी लगा करोड़ों का फ्लैट लिया है। फ्लैट बेचने के दौरान बिल्डर ने यह कहा था कि सोसायटी के पास की ग्रीन बेल्ट को पार्क में विकसित किया जाएगा। बिल्डर की बातों में आकर लोगों ने फ्लैट खरीदा था। सोसायटी के लोग पिछले लगभग डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आलम यह है कि ग्रीन बेल्ट में काफी गंदा पानी जमा हो गया है। सोसायटी के कई परिवार में कई लोग डेंगू, मलेरिया का शिकार हो रहे हैं।
बिल्डर के प्रति लोगों में नाराजगी
वादा पूरा न होने पर सोसायटी के लोगों में बिल्डर के प्रति लगातार नाराजगी फैल रही है। लोगों का कहना है कि मामले में प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बिल्डर पर कोई असर नहीं हुआ। नोटिस जारी करने के बाद प्राधिकरण ने भी आगे कोई कार्रवाई नहीं की। बिल्डर व प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा सोसायटी के लोग उठा रहे हैं।
Tags: #greaternoida #society