-आरटीई के तहत नहीं ले रहे गरीब वर्ग के बच्चों का दाखिला
-कुछ अन्य स्कूलों पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सरकार के आदेशों के तहत स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों का दाखिला न लेना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रामाज्ञा स्कूल को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल को सील करने का नोटिस दिया है । जिला प्रशासन के द्वारा जल्द ही स्कूल की मान्यता निरस्त करने की भी कार्रवाई हो सकती है। आरटीई के तहत दाखिला न लेने वाले कुछ अन्य स्कूलों के खिलाफ भी जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है।
नहीं मान रहे थे अधिकारियों का आदेश
आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्रों से आवेदन मांगा था। विभाग के द्वारा काफी छात्रों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए आवंटन प़त्र जारी कर दिया गया था। स्कूल प्रबंधन प्रवेश देने की बजाए छात्रों के अभिभावकों को गेट से ही वापस लौटा दे रहा था। परेशान अभिभावक बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। एडीएम मंगलेश दूबे का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा आरटीई के तहत छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। मामले में स्कूल प्रबंधन के साथ वार्ता भी की गई थी, लेकिन छात्रों को प्रवेश नहीं मिला। इस कारण सिटी मजिस्ट्रेट व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है।
कुछ अन्य स्कूलों पर जल्द होगी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि जिले में पांच से छह स्कूल ऐसे हैं जिनके द्वारा आरटीई के तहत छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। अब उन स्कूलों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूलों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Tags: #greaternoida #education