द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः एटीएस सोसायटी लगातार विवादों में घिरती जा रही है। सोसायटी पर एक के बाद एक दाग लग रहे हैं। ताजा मामला एटीएस डोल्से सोसायटी का है। सोसायटी के बेसमेंट से चोरों ने एक छात्र की बुलेट मोटर साइकिल चोरी कर ली। सोसायटी में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो चोरों ने दिया घटना को अंजाम
चोरी की घटना को दो चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि पल्सर मोटर साइकिल से दो चोर सोसायटी में प्रवेश करते हैं। दोनों ने बेसमेंट में खड़ी बुलेट चोरी कर ली। बुलेट ला के एक छा़त्र की थी। जानकारी होने के बाद छात्र ने शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी की जांच में बुलेट ले जाते हुए एक व्यक्ति दिख रहा है। उसका दूसरा साथी पल्सर से जाते हुए दिखा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत लचर है।
बिल्डर पर यह भी लगा था आरोप
ग्रेटर नोएडा सेक्टर दस में भी एटीएस सोसायटी है। बिल्डर प्रबंधन ने सोसायटी के लोगों डेढ़ साल पूर्व यह वादा किया था कि सोसायटी के बगल खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट को विकसित करेगा। लेकिन डेढ़ साल बाद भी ग्रीन बेल्ट विकसित नहीं की गई। इस कारण वहां पर गंदा पानी जमा हो रहा है। पानी में मच्छरों के पनपने से सोसायटी के लोग डेंगू व मलेरिया का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
Tags: #greaternoida #society