-इंटरनेट पर वायरल हुआ खाने में कीड़ा निकलने का वीड़ियो
-वीड़ियो देख विश्वविद्यालय के छा़त्रों में भारी नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क स्थित आइआइएलएम विश्वविद्यालय के हास्टल में रहने वाले छात्रों को दिए गए खाने में कीड़ा निकला है। छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो देखकर हास्टल में रहने वाले छा़त्रों में नाराजगी व्याप्त हो गई। अधिकतर छात्रों ने खाना नहीं खाया। छात्रों ने खाना बाहर से मंगा कर खाया। आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के सीओओ मुनीष सभरवाल का कहना है की यूनिवर्सिटी के परिसर में भोजन की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। यूनिवर्सिटी में जो खाना छात्रों को दिया जाता है वो एक दूसरी कंपनी उपलब्ध कराती है मामले की जांच करा छात्रों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
वसूलते हैं लाखों की फीस
नालेज पार्क के कालेज व विश्वविद्यालय छात्रों से लाखों रूपये की मोटी फीस वसूलते हैं। साथ ही छात्रों पर दबाव बनाया जाता है कि वह कैंपस के हास्टल में ही रहें। जहां पर खाने की अच्छी गुणवत्ता, साफाई, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं देने का दंभ भरा जाता है। छात्रों से पैसा वसूलने के बाद सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इस कारण छात्र अपने को ठगा सा महसूस करते हैं।
जीएल बजाज में भी निकल चुका है कीड़ा
कालेज व विश्वविद्यालय के हास्टल में छात्रों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता खराब होना व खाने में कीड़ा निकलने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहता है। कुछ माह पूर्व जीएल बजाज कालेज के हास्टल में छात्रों को दिए गए खाने में भी कीड़ा निकला था। खाने में कीड़ा निकलने की पफोटो वायरल हुई थी। फूड विभाग की टीम ने कालेज पहुंचकर खाने का नमूना जांच के लिए भेजा था।
Tags: #greaternoida #education #iilm