-सीआरपीएफ के महानिदेशक ने मामले में दिखाई गंभीरता

-मुकदमा दर्ज कर सिपाही को किया गया गिरफ्तार

 

द न्यूज गली, नोएडाः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बर्खास्त सिपाही ने केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश कराने के लिए कमानडेंट के नाम से फर्जी कागज तैयार किया। दोनों बच्चों को प्रवेश दिलाने में सफल हो गया। कई साल बाद मामले का पर्दाफाश होने पर सिपाही के खिलाफ सेक्टर 24 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

2008 में हो गया था बर्खास्त 

सीआरपीएफ केंद्र सुत्याना की ओर से पुलिस को बताया गया कि उनके यहां पर पूर्व में तैनात सिपाही देवदास को अनुशासनहीनता के चलते 2008 में बर्खास्त कर दिया गया था। सिपाही के द्वारा सीआरपीएफ के कमानडेंट के नाम पर फर्जी पहचान व सीआरपीएफ नोएडा के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। जिसकी मदद से देवदास ने अपने दो बच्चों का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय नोएडा में करा दिया। जांच के दौरान यह बात सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को पता चली। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को मोदी माल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 

Tags: #noida #crpf