-कारोबारी नरेश अग्रवाल के घर से ढाई करोड़ के हीरे व 55 लाख नकद चोरी
-पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच, जल्द होगा पर्दाफाश
द न्यूज गली, गुरूग्राम: गुरूग्राम के सेक्टर चार में रहने वाले कारोबारी नरेश अग्रवाल की कोठी से नेपाली नौकर ढाई करोड़ के हीरे व 55 लाख रूपये नकद चुरा ले गए। कारोबारी के घर पर नेपाल की रहने वाली महिला बतौर नौकरानी नौकरी करती थी। वह अपने दो साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल फरार हो गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरूग्राम पुलिस सक्रिय हो गई है। 8 टीमों को बिहार, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है। दावा किया गया है जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
कारोबारी नरेश का प्लाई बोर्ड सप्लाई करने का कारोबार है। उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। वह घर की अलमारी में रखे ढाई करोड़ के हीरे व 55 लाख रूपये चुरा ले गई। होश आने पर चोरी की जानकारी हुई और शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रेकी के बाद की चोरी
नेपाली नौकरानी ने पहले रेकी की और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। नौकरानी ने पहले देखा कि घर पर कोई नहीं है सिर्फ मालकिन है। मौके का फायदा उठाकर उसने पहले नशीला पदार्थ खाने में मिलाया और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
Tags: #gurugram #robbery #crime #police