-एक साल पहले बनी थी अल्फा दो सेक्टर की सर्विस रोड़

-अलग-अलग हुई गिट्रटी सड़क पर हुए गड्ढ़े  

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः अल्फा दो सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग एक साल पहले सड़क का निर्माण कराया था। सड़क की वर्तमान स्थिति देखने के बाद लगता है कि निर्माण कई साल पूर्व हुआ था। टूटी सड़क यह बयां कर रही है कि भ्रष्टाचार में गुणवत्ता तार-तार हुई। स्थिति यह हो गई है कि सड़क टूटने से फैली गिट्रटी के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। कमीशन लेने के बाद जिम्मेदार अपनी आंख बंद किए बैठे हैं। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व सड़क बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए।

 

पानी में गया पैसा 

सेक्टर की सड़क का निर्माण एक निजी कंपनी के द्वारा कराया गया था। सड़क निर्माण का टेंडर लाखों रूपये का हुआ था। टेंडर में यह शर्त की थी कि गुणवत्ता इतनी अच्छी हो कि कम से कम पांच साल तक सड़क न टूटे। टेंडर में दिए गए मोटे कमीशन के कारण गुणवत्ता से समझौता किया गया। लगभग सौ मीटर तक की सड़क पूरी तरह से टूट गई है। आगे की सड़क भी धीरे-धीरे टूट रही है। 

 

अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग 

सेक्टर निवास धीरेंद्र, सुनील व सुबोध का कहना है कि प्राधिकरण ने कई साल सर्विस रोड़ की टूटी सड़क का निर्माण कराया था। अब जल्दी सड़क बनने की उम्मीद नही है। सड़क की गुणवत्ता बहुत की घटिया थी। जो एक साल में दिख गई। सड़क निर्माण का कार्य देखने वाले प्राधिकरण के अधिकारी की जांच होनी चाहिए और निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए।

 

Tags: #greaternoida #alpha2 #greaternoidaauthority