-एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

-मेवाती गैंग का नाम सुनकर फूल गए थे परिजन के हाथ पांव

 

द न्यूज़ गली, नोएडा: एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करने वाले इंजीनियर ने अपने ही अपहरण का स्वांग  रच डाला। उसने खुद के अपहरण की झूठी सूचना परिजन तक पहुंचवाई और 50 लाख रुपए की मांग की।  इस पूरे कांड में शामिल इंजीनियर और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

 

इंजीनियर शुभम ने रची साजिश 

पुलिस ने बताया कि इंजीनियर शुभम गौड़ में खुद के अपहरण की झूठी साजिश उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर रची। परिजनों को  सूचना पहुंचवाई कि मेवाती गैंग के बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है और फिरौती में 50 लाख रुपए दे दो नहीं तो शुभम को मार देंगे। परिजन इस बात से डर गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। 

 

पुलिस जांच में आई सच्चाई

पुलिस ने जब जांच की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि इंजीनियर शुभम ने अपने साथी अंकित और संदीप के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश सूची। शुभम के पिता का केबल नेटवर्क का कारोबार है उसे उम्मीद थी कि उसको परिजन से मोटी रकम मिल जाएगी। वह घर का इकलौता बेटा है। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए शुभम उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर झूठे अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है।

 

Tags: #noida #police #kidnapping