-शहर की बद से बदतर होती स्थिति को सुधारने के लिए एक्टिव सिटिजन टीम ने दिया ज्ञापन

-सफाई की जिम्मेदारी एक एजेंसी को देने की मांग

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही से शहर की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था में सुधार की मांग के समर्थन में एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के नाम ज्ञापन भेजा है। 

 

यह है चार मांग 

टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह का कहना है कि जगतफार्म व नालेज पार्क के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल कराया जाए। फुट ओवर ब्रिज वहीं पर बनाया जाए जहां आवश्यकता है। अल्फा एक सेक्टर के पास बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज कि अभी कोई आवश्यकता नहीं है। 

 

बनाई जाए प्राधिकरण समिति 

आलोक सिंह व हरेंद्र भाटी का कहना है कि शहर के विकास के लिए प्राधिकरण नागरिक समिति बनाई जाए। जिसमें शहर की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों। शहर की मूलभूत नागरिक आवश्यकताओं के बारे में जो भी निर्णय लिए जाएं उसमें सुझाव अवश्य आमंत्रित किए जाएं।

 

ओएसडी स्तर के अधिकारी की हो तैनाती

सुनील प्रधान व जेपीएस रावत का कहना है कि शहर की समस्या समाधान एवं निरंतर संवाद के लिए ओएसडी स्तर के एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो एकल खिड़की के रूप में शहर की हर समस्या का प्रथम संपर्क बिंदु हो। ताकी लोगों को विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। माह में दो बार शहर के लोगों से मिलने का समय भी निश्चित किया जाए। 

 

एक एजेंसी की हो नियुक्ति 

ओम रायजादा का कहना है कि सेक्टर की सफाई व्यवस्था के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति होनी चाहिए। वर्तमान में कूड़ा उठाने, पत्ता साफ करने, झाडू लगाने के लिए अलग-अलग एजेंसी होने की वजह से कर्मचारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं।

 

Tags:  #greaternoida #activecitizenteam