-चार्जिंग सुविधा के लिए स्टेटिक कंपनी के साथ करार
-एयरपोर्ट पर लोगों को हर सुविधा देने का हो रहा प्रयास
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगे इसके लिए एनआइए ने करार किया है। एक बार में लगभग सौ से अधिक वाहन चार्ज हो सकेंगे। खास बात है कि वाहनों की चार्जिंग काफी तेज होगी। एयरपोर्ट पर वाहन चार्जिंग की सुविधा लोगों को 24 घंटे मिलेगी। स्टेटिक कंपनी के साथ करार की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक राघव अरोड़ा ने कहा कि यह करार नवाचार व पर्यावरण संरक्षण के कंपनी का कारगर कदम होगा। करार के तहत पहले चरण में 7.4 ऐसी चार्जर का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होगा। बड़े वाहनों के लिए 120 व 240 केवी उच्च शक्ति वाले चार्जर उपलब्ध होंगे।
2025 में शुरू होगी उड़ान
एयरपोर्ट से 2025 में उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व करार किया गया था कि एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज की सुविधा भी मिलेगी। जहां पर विश्व के किसी भी देश की मनी को एक्सचेंज किया जा सकेगा। निर्माण का 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है।
Tags: #noidainternationalairport #greaternoida