– पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
– सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के समीप मोमोज खाते दौरान की गई थी प्रापर्टी डीलर की हत्या
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के समीप 15 सितंबर की रात हुई प्रापर्टी डीलर नवेन्द्र कुमार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या प्लाट व दो करोड़ के विवाद में की गई थी। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने घटना में शामिल राजेश कुमार व शक्ति कुमार गिरी को गिरफ्तार किया है। दोनों को बुद्ध तिराहा के समीप से पकड़ा गया है। राजेश कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है जबकि शक्ति मूल रूप से मैनपुरी का निवासी है।
शूटरों से कराई थी हत्या
प्रापर्टी डीलर नवेन्द्र कुमार का नामजद आरोपी नीरज गुप्ता व उसके भाई राजेश गुप्ता व शक्ति कुमार से बी-ब्लाक फेस 2 स्थित प्लाट संबंधी विवाद चल रहा था। जिसमें मृतक नवेन्द्र से आरोपी द्वारा एक बार पैसा अदा करने के बावजूद प्लाट के एवज में और धन की मांग की जा रही थी। जिसमें समझौता करने के लिए 15 सितंबर की रात सैक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास वार्ता कर रहे थे। तभी नामजद आरोपी द्वारा पूर्व से षडयंत्र कर योजना बनाकर बुलाये गये दो शूटरों द्वारा मृतक नवेन्द्र कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या करायी गयी थी।
इस वजह से हुई हत्या
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक नवेन्द्र के साथ फेस 2 स्थित एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। यह लोग नवेन्द्र से प्लाट खाली कराना चाह रहे थे लेकिन वह ना ही अतिरिक्त दो करोडऋ रूपये दे रहा था और न ही प्लाट खाली कर रहा था। इसलिये नीरज गुप्ता व अन्य के साथ मिलकर नवेन्द्र गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की गई। नीरज गुप्ता ने ही अपने स्तर से शूटरो को तय करके मौके पर जाकर नवेन्द्र की हत्या कराई। पकड़े गए आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास भी है।
Tags: #noida #crime #murder #police