द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर विधानसभा का गांव रन्हेरा पिछले 15 दिनों से पानी में डूबा हुआ है। रन्हेरा के चारो तरफ से जलमग्न होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में ट्रैक्टर से गांव का दौरा किया। अति शीघ्र गांव से जल निकासी की उचित व्यवस्था करने तथा गांव में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की।
अधिकारियों की लापरवाही से डूबा गांव
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही से रन्हेरा गांव के हालात बद से बदतर हो गये है। जलभराव की समस्या विकराल है। यमुना प्राधिकरण और प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को भारी जान माल का नुकसान झेलना पड़ा है। गलियों में सांप घूम रहे हैं। मकान दरक रहे हैं । जिससे बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है। गांव पर गंभीर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सरकार को ग्रामीणों की मदद के लिए तुरंत मुआवजा घोषित करना चाहिए और राहत कैंप तथा मेडिकल कैंप लगाने चाहिए। इस अवसर पर नरेंद्र नागर, सुनील भाटी, सुधीर तोमर, सुनीता यादव, हैप्पी पंडित, दीपक नागर, सागर शर्मा, सादाब सलमानी आदि मौजूद रहे।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority