– ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
– पूर्व में भी जीबीयू में छात्राओं के साथ सेक्सुअल असाल्ट के मामले आ चुके है सामने
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा से सेक्सुअल असाल्ट करने वाले डीन प्रोफेसर ऐनपी मेलकानिया के खिलाफ ईकोटेक एक कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। द न्यूज गली ने इस मामले को प्रमुखता से सबसे पहले उठाया था। इसके बाद ही अन्य प्लेटफार्म पर इसे अन्य मीडिया संस्थानों ने फाॅलो किया था। दो महीने तक जीबीयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। द न्यूज गली ने इस मामले को जिम्मेदारों के सामने उठाया। पीड़ित का कहना है कि जीबीयू के डीन ने ही घटना को अंजाम दिया। आवाज को दबाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। पीड़िता को धमकी दी गई कि ज्यादा बात आगे बढ़ाई तो उसकी पीएचडी खराब कर दी जाएगी।
पीड़िता की बहन ने बताई दास्तां
पीड़िता की बहन ने कहा है कि डीन ने पीएचडी छात्रा को अपने आफिस में बुलाकर कहा कि छह इंच का तो घुस जाता होगा इस जींस के अंदर। बाद में यह कहकर बात पलट दी कि वह मोबाइल की बात कर रहा था। इतना ही नहीं 20 मिनट तक डीन छात्रा से यह कहते रहे कि आगे आजा, पीछे खड़ी हो जा। आरोप है कि अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छात्रा पर गलत दबाव बनाया गया। हालांकि छात्रा ने हिम्मत दिखाई और आवाज उठाई।
जांच-जांच खेलती रहे कमेटी
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसने मामले की शिकायत की तो आइएसीसी कमेटी तो बनाई गई, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका आरोप है कि कुछ रसूखदार लोग आरोपी डीन को संरक्षण दे रहे है, जिस वजह से प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। तंग आकर उसको पुलिस का सहारा लेना पड़ा।
क्या बोले जिम्मेदार
जीबीयू प्रशासन का इस मामले में कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि जांच दो महीने से चल रही है।
पूर्व में जीबीयू में हुई ऐसी घटनाएं
– वर्ष 2016 में छात्रा से शिक्षक ने किया बैड टच, छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी
– वर्ष 2020 में एमफिल की छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़
Tags: #GBU #Noidapolice