-गांव में पिछले 15 दिन से भरा था पानी
-प्रशासन के लगातार प्रयास से काफी कम हुआ जलस्तर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः रन्हेरा गांव में लगातार 15 दिन तक पानी भरने से गांव के एक दर्जन से अधिक मकानों में दरार आ गई है। इस कारण मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है। लोगों की मांग है कि सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिया जाए। अधिकारियों के लगातार प्रयास के बाद गांव में पानी का जलस्तर काफी कम हो गया है।
ग्रामीणों में है नाराजगी
जिस नाले के माध्यम से आस-पास के गांव का पानी निकलता है वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आ गया था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नाले को बंद कर दिया। पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई वर्षा के कारण रन्हेरा गांव में दो फिट तक पानी भर गया। पानी अधिकतर घरों में घुस गया। पानी घुसने के कारण गांव के घरों में सांप व अन्य जहरीले जीव निकल रहे हैं। लगातार पानी भरने से मकानों में सीलन आ गई। कई मकान में दरार आ गई है। ग्रामीणों की लगातार बढ़ती नाराजगी को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया था। अथक प्रयास के बाद अब पानी का जलस्तर काफी कम हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि पानी निकलने के बाद गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority #dmgbn