-किसानों ने एनपीसीएल पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
-बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने एनपीसीएल पर की पंचायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः किसान एकता संघ के नेतृत्व में किसानों ने एनपीसीएल के तुगलपुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों के किसान शामिल हुए। एनपीसीएल के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की। एनपीसीएल पर किसानों को परेशान करने व अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। किसानों के प्रदर्शन के कारण तुगलपुर में देर तक जाम लग गया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा।
किसानों ने यह लगाया आरोप
किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में बीस घंटे तक बिजली सप्लाई करने का आदेश दिया है। आदेश के बावजूद गांवों में आठ से दस घंटे तक ही बिजली की सप्लाई हो रही है। आरोप लगाया कि किसानों पर फर्जी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। किसानों को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है। जिन किसानों के घर पर बिजली पुराने फिक्स कनेक्शन हैं जबरदस्ती उनके घरों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। डूब क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इसकी एवज में लोगों से अवैध वसूली होती है।
Tags: #greaternoida #protest #npcl