-ट्रेड शो के दूसरे संस्करण की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
-ट्रेड शो में आकर उत्तर प्रदेश की संस्कृति से हो सकेंगे रूबरू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को प्रथम संस्करण के भांति सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनको 25 से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण के शुभारंभ में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया। डीएम ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वितीय संस्करण का उद्देश्य न केवल प्रदेश के व्यापारिक अवसरों को प्रदर्शित करना है, बल्कि इसकी सांस्कृतिक संपदा, शिल्प, व्यंजन, और मनोरंजन के रंगों को भी उजागर करना है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोएगा।
5 दिन तक चलेगा ट्रेड शो
ट्रेड शो का आयोजन 5 दिन तक होगा। 5 दिवसीय कार्यक्रम में सम्मेलनों, विचार मंचों, लाइव उत्पाद प्रदर्शनों, फैशन शो, लेज़र शो और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा। ट्रेड शो 2024 केवल व्यापार और उद्योग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की झलकियां भी सम्मिलित होंगी। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की समृद्ध अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कलाकार अपने विशेष नृत्य और संगीत प्रदर्शन करेंगे। साथ ही शिव तांडव, कथक नृत्य नाटिकाएं और अन्य संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां भी की जाएंगी। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का आह्वान किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वितीय संस्करण के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।
Tags: #greaternoida #upinternationaltradeshow