-एक साल पहले बनी शहर की सड़कों में हो गए गड्ढ़े
-सीईओ ने गड्ढ़ो को भरकर दु रूस्त का दिया था आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः शहर में एक साल पूर्व बनी अधिकतर सड़कें टूट गई हैं, सड़कों में गड्ढ़े हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार टूटी सड़कों का संज्ञान लिया था। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आदेश दिया था कि सड़कों की मरम्मत करा गड्ढ़ो को भरा जाए। गड्ढ़ो को भरने का काम बीटा एक सेक्टर से शुरू हो गया है। मरम्मत करने की बजाए गड्ढ़ो को मिट्रटी डालकर भरा जा रहा है। शहर के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
एक साल पहले बनी थी सड़क
शहर की काफी सड़कों का निर्माण लगभग एक साल पहले किया गया था। घटिया गुणवत्ता के कारण कई सड़क टूट गई। सड़क में लगाई गई गिट्टी उखड़कर फैल गई है। इस कारण सड़क पर गड्ढ़े हो गए हैं। दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने एक दिन पूर्व प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की थी। आदेश दिया था कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को दुरूस्त करने का काम किया जाए। शनिवार को बीटा एक सेक्टर में काम शुुरू हुआ। सड़क में जहां-जहां पर गड्ढ़े थे उसमें मिट्रटी डाली जा रही थी। फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। मांग की टूटी सड़क को दोबारा से बनाया जाए और मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्रवाई हो।
Tags: #greaternoida #authority