-महिला सहित पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-कई लोगों को जाल में फंसा चुके थे ठग 

 

द न्यूज गली, नोएडाः शिप पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले काल सेंटर का सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से एक महिला सहित पांच लोगों को पकड़ा है। उनके द्वारा आफिस खोलकर कई लोगों से लाखों की ठगी की जा चुकी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ कंप्यूटर, एक लैपटाप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। 

 

कराते थे फर्जी इंटरव्यू

एक महिला के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद काल सेंटर पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के द्वारा शिप के विभिन्न पदों पर  नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था। आवेदन करने वालों का गूगल मीट पर फर्जी इंटव्यू कराया जाता था। इंटरव्यू में सफल होने की बात बता कर विभिन्न कार्य के लिए पैसा जमा कराया जाता था। पैसा लेने के बाद फर्जी आफर लेटर थमा दिया जाता था। पकड़े गए आरोपितों की  पहचान अंकित, अरीबा, यावेंद्र, दुर्गेश व बादल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभी दो आरोपित आकाश व आकांक्षा पांडे फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

 

Tags: #noida #police #crime