-अपराधी ने एक वाट्सएप ग्रुप पर पीड़ित को जोड़ा और एप्लिकेशन डाउनलोड कराया
-दस से अधिक बार में निवेश कराकर आरोपियों ने एक करोड़ से अधिक की ठगी कर ली
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 44 में रहने वाले आशीष धर से साइबर ठगों ने एक करोड़ दो लाख रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर आरोपियों ने ठगी की है।
वाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर डाउनलोड कराया ऐप
पीड़ित आशीष धर ने पुलिस ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर है। आरोपियों ने उनको फोन कर कहा कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर मोटी कमाई कर सकते है।अपराधी ने एक वाट्सएप ग्रुप पर पीड़ित को जोड़ा और एप्लिकेशन डाउनलोड कराया। ऐप डाउनलोड करने के बाद निवेश की रकम आशीष को दिखाती तो रही, लेकिन जब उसने रकम निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि यह डमी ऐप है जिसका कंट्रोल साइबर ठगों के पास है। दस से अधिक बार में निवेश कराकर आरोपियों ने एक करोड़ से अधिक की ठगी कर ली।
आर्थिक स्थिति बिगड़ी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गइ्र है। उसके कंधे पर बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व बेटी के पालन पोषण का जिम्मा है। इस वजह से उसको ठगी की रकम जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए।
Tags: #noida #cyberfraud #crime