-लोगों की समस्‍या को देखते हुए प्राधिकरण ने जारी किया टेंडर

-सड़क ऊंचा करने के साथ दोनों तरफ बनाया जाएगा नाला 

 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: देर आए दुरुस्‍त आए, जी हां यह कहावत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर सही बैठती है। तिलपता व सूरजपुर के हजारों लोगों की समस्‍या को देखत हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सडक निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सड़क को ऊंचा करने के साथ ही दोनों तरफ आरसीसी नाले का भी निर्माण किया जाएगा। काम जल्‍द शुरू होने की उम्‍मीद है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी होने से दोनों स्‍थान के लोगों ने खुशी जताई है। 

 

प्राधिकरण को लग गए एक साल

तिलपता व सूरजपुर के मुख्‍य मार्ग पर पानी भर जाता है। जिसका प्रमुख कारण है कि दोनों तरफ बना नाला कम चौडा है, साथ ही सड़क भी नीचे है। इस कारण बारिश का पानी नाले में जाने की बजाए सड़क पर ही भर जाता है। सूरजपुर व तिलपता में रहने वाले हजारों लोग पिछले लगभग एक साल से इस परेशानी से जूझ रहे थे। लोगों के द्वारा लगातार इसके निस्‍तारण की मांग की जा रही थी, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे थे। कुछ दिनों पूर्व चेन्‍नई से आई टीम ने दोनों स्‍थानों का दौरा भी किया था।

 

Tags: #greaternoida #authority