-फेज एक कोतवाली क्षेत्र स्थित दलित प्रेरणा स्थल के समीप जाम में फंस गई थी एंबुलेंस 

-जाम का कारण बन रहे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा यातायात विभाग 

 

द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे पर रेत से भरे डंपर की वजह से जाम लग गया। यातायात विभाग ने शिकंजा कसते हुए वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया और उसको क्रेन से खिंचवाकर सीज कर दिया है। कुछ दिन पहले डीएनडी लूप पर जाम का कारण बने कैंटर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। जाम का कारण बन रहे वाहनों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

 

ओवरलोड था डंपर

मामले में यातायात विभाग के दारोगा सतीश कुमार की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। फेज एक कोतवाली में दर्ज केस में कहा गया है कि बालू से भरे ओवरलोड डंपर की वजह से दलित प्रेरणा स्थल के समीप कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शाम सात बजे पीक ऑवर में जाम लगने से लोगों को परेशानी हुई। इसमें एंबुलेंस भी फंसी। 

 

हरियाणा नंबर का है डंपर

जिस डंपर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर केस दर्ज किया गया है वह हरियाणा नंबर का है। इससे पूर्व जिस वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था वह दिल्ली नंबर का था।

 

Tags: #noida #traffic