-फेज तीन कोतवाली क्षेत्र का मामला, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-ई रिक्शा से ऑफिस जाते दौरान चोरी हुआ था मोबाइल
द न्यूज गली, नोएडा: फेज तीन कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले विनय का चोरों ने पहले ई रिक्शा से मोबाइल चुराया और फिर कहा कि कुछ दिन मोबाइल को यूज कर लूं फिर वापस कर दूंगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अब आरोपियों ने मोबाइल वापस करने के बाद स्विच आफ कर लिया है।
युवराज हाईट्स सोसायटी में रहते है पीड़ित
नोएडा के सेक्टर 70 स्थित युवराज हाइट्स सोसायटी में विनय कुमार परिवार के साथ रहते है। वह कंपनी में नौकरी करते है। उन्होंने सेक्टर 70 से सेक्टर-52 के लिए ई रिक्शा किया था। कुछ दूर चलने के बाद उनको पता चला कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। पीड़ित ने मोबाइल तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद मोबाइल आॅन मिला तो विनय ने फोन किया। फोन उठाने वाले ने कहा कि कुछ दिन बाद फोन वापस कर दूंगा, अब आरोपी ने मोबाइल स्विच आफ कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मोबाइल बरामद कर चोर को धर दबोचा जाएगा।
Tags: #noida #robbery