– आइआइएम से पासआउट है आरोपी, लंबे समय से कर रहा था ठगी का धंधा

– मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग नाम से बना रखी है आईडी, महिलाओं से बनाता था संबंध 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली पुलिस ने ऐसे शातिर को धर दबोचा है जो कि दिल्ली-एनसीआर की 20 से अधिक महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा चुका है। आरोपी की पहचान राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है वह लखनऊ की सहारा बिल्डिंग का रहने वाला है। आरोपी प्रेम जाल में फंसाने के बाद वह महिलाओं से ठगी करता था। मेट्रोमोनियम साइट पर अलग-अलग नाम से आईडी बनाकर आरोपी घटना को अंजाम देता था और महिलाओं से संबंध बनाता था। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। 

 

जीवन साथी डाट काॅम पर बनाई थी आईडी

आरोपी राहुल चतुर्वेदी जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग-अलग लड़कियों से सम्पर्क करता था। उनसे मोबाइल नंबर प्राप्त कर बात करके प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर धोखाधडी करता था। उनसे कीमती मोबाईल, आईफोन व अन्य सामान एवं पैसों की ठगी करता था। मामले में पीड़िता की तहरीर पर थाना बिसरख पर पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें पीड़िता से 2 लाख रूपये की नकद ठगी की गई और आईफोन लिया गया। आरोपी के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में भी शिकायत हुई। 

 

पूछताछ में बताई यह बात

आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह अब तक 20 लडकियो को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए आरोपी विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लड़की से उसने सैलरी स्लिप दिखाकर उसको विदेशी यात्रा कराने का झांसा दिया। एक लड़की से दो फोन, तीसरी से दो लाख रूपये व तीसरी से कई लाख के जूते खरीदवाए थे। 

 

घटना के मुख्य प्वाइंट

– आरोपी ठगी करने के बाद लड़की का मोबाइल नंबर ब्लाक कर देता था।

– आरोपी 35 से कम उम्र की महिलाओं को निशाना बनाता था क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थी और आरोपी को पैसे उनसे आसानी से मिल जाते थे।

– खुद अपनी आवाज को बदलकर लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था ताकि उन्हें शक ना हो।

– प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था इन सभी मेट्रीमोनियत साइट पर।

– लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था ताकि उन्हें शक ना हो।

– आरोपी आइआइएम से पासआउट है, इस वजह से उस पर लड़कियों को भरोसा हो जाता था।

 

Tags: #greaternoida #police #crime