द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:अल्फा दो गेट नंबर सात के पास सर्विस रोड़ का निर्माण लगभग एक साल पूर्व हुआ था, सड़क पूरी तरह से टूट गई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए द न्यूज गली इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने खतर का तत्काल संज्ञान लेते हुए सड़क को दुरुस्त करा दियाा। सड़क सही लोने पर लोगों को राहत मिली। लोगों ने द न्यूज गली के साथ ही प्राधिकरण अधिकारियों का आभार जताया। शहर की अधिकतर सड़क टूट चुकी थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारयिों ने लगभग एक साल पूर्व करोडों रुपये का टेंडर जारी कर विभन्न सेक्टरों के साथ ही मुख्य मार्गों की सड़क का निर्माण भी कराया था। निर्माण की घटिया गुणवत्ता के कारण अल्फा सेक्टर में गेटर नंबर सात की तरफ सर्विस रोड़ पूरी तरह से टूट गया था। रोड़ की गिद्टी फैल गई थी। इस कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को आए दिन परेशानी का सामना करना होता था। खबर का संज्ञान लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की। खबर प्रकाशित होने के तीन दिन बाद ही रोड़ को सही करा दिया गया।
